राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

सर्दीयां शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को बहरोड़ में किसानों ने 132 जीएसएस के सामने धरना दिया. उनकी मांग है कि, बिजली विभाग उनके क्षेत्रों में रात के बजाए, दिन में बिजली उपलब्ध कराए.

ग्रामीणों ने दिया धरना, Protest by villagers

By

Published : Nov 20, 2019, 5:36 PM IST

बहरोड़ (अलवर). ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती के चलते मंगलवार को मांडन के नानकवास, महतावास और गिगलाना के किसानों ने 132 जीएसएस के सामने धरने पर बैठकर विरोध जताया. किसानों ने रात में बिजली देने का विरोध जताया है. किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में कटौती कर, रात में बिजली देते हैं. जिससे किसानों को सर्दीयों में परेशानी होती है.

बहरोड़ में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

पढ़ें: सीएचओ के 2500 पदों पर निरस्त हुई भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन

उनका कहना है कि अगर दिन में बिजली मिले, तो रात के समय किसान फसल में पानी दे सकते हैं. लेकिन विद्युत विभाग की मनमानी के चलते किसानों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. बता दें कि धरने की जानकारी लगते ही विद्युत विभाग और पुलिस अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर, ग्रामीणों से समझाइश कर जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details