राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - बीजेपी

अलवर में घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिला कांग्नेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है.

महिला कांग्रेस कमेटी, Congress Women Committee, alwar news
महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2020, 8:41 AM IST

अलवर.जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में महिलाओं ने केंद्र सरकार से घरेलू सिलेंडर के बढ़ाए गए दामों को कम करने की मांग की है.

महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया, मोदी सरकार में पहले ही गैस सिलेंडरों की कीमत कांग्रेस सरकार की तुलना में 2 गुना से ज्यादा हो गई थी, लेकिन दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर 145 से लेकर 150 रुपये तक की वृद्धि कर दी. जो आम आदमी के लिए पीड़ादायक है और जनविरोधी फैसला है. जिसके कारण देशभर के लोगों में काफी रोष और आक्रोश है.

पढ़ें.विपक्ष पर जमकर बरसे CM गहलोत, कहा- आप एक थानेदार का तबादला नहीं करवा सकते थे, काहें के गृहमंत्री रहे

उन्होंने बताया, कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी जैसे फैसले लिए गए थे. जिससे देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया गया और जिसके कारण देश आर्थिक मंदी के दौर से लोग गुजर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details