अलवर.जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में महिलाओं ने केंद्र सरकार से घरेलू सिलेंडर के बढ़ाए गए दामों को कम करने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया, मोदी सरकार में पहले ही गैस सिलेंडरों की कीमत कांग्रेस सरकार की तुलना में 2 गुना से ज्यादा हो गई थी, लेकिन दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर 145 से लेकर 150 रुपये तक की वृद्धि कर दी. जो आम आदमी के लिए पीड़ादायक है और जनविरोधी फैसला है. जिसके कारण देशभर के लोगों में काफी रोष और आक्रोश है.