राजस्थान

rajasthan

New Toll Plaza in Behror : बहरोड़ टोल शुरू होते ही ग्रामीणों ने जताया विरोध, की ये मांग...

By

Published : Jan 19, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:32 PM IST

बहरोड़ के काठुवास गांव में नया टोल प्लाजा शुरू किया गया है और इसका विरोध (Protest of Behror Toll plaza) भी होने लगा है. आस-पास के ग्रामीणों ने मांग की है कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे के ग्रामीणों से टोल न वसूला जाए. टोल प्रबंधन ने समस्या समाधान के लिए 5 दिन का समय मांगा है.

New Toll Plaza in Behror
बहरोड़ टोल शुरू होते ही ग्रामीणों ने जताया विरोध

बहरोड़ (अलवर).राजस्थान मेंबहरोड़ के काठुवास गांव में आज से शुरू हुए टोल प्लाजा का ग्रामीणों ने विरोध किया है. टोलकर्मियों के स्थानीय ग्रामीणों से टोल वसूलने के बाद यह विरोध शुरू हुआ. विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों से टोल वसूली न की जाए.

ग्रामीणों ने बताया कि टोल के आस-पास सेकडों गांव लगते हैं और टोल प्रबंधन ग्रामीणों से टोल वसूल (Villagers protest for toll charges) रहा है, जिसका हम विरोध जता रहे हैं. लोगों ने बताया कि गांव काठुवास में आज से शुरु हुए टोल में आस-पास के ग्रामीणों से 285 रुपए टोल लिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब 285 रुपए का टोल खेतो में जाने के लिए चुकाएंगे तो फिर हमें तो भारी नुकसान होगा. हमारे खेत भी पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं. हमारी मांग है कि आस-पास के 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र के ग्रामीणों से टोल न लिया जाए.

पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर टोल पर किसानों का प्रदर्शन, 3 किलोमीटर लंबे जाम से लोग पस्त

उन्होंने बताया कि टोल प्रबंधन ने इस संबंध में 5 दिन का समय लिया है. अगर 5 दिन में हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण यहां धरना देकर अनशन पर बैठेंगे. टोल को चलने नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि नारनोल से रेवाड़ी दिल्ली को जाने वाले इस स्टेट हाईवे पर बहरोड़ विधानसभा का आखरी गांव पड़ता है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details