बहरोड़ (अलवर).राजस्थान मेंबहरोड़ के काठुवास गांव में आज से शुरू हुए टोल प्लाजा का ग्रामीणों ने विरोध किया है. टोलकर्मियों के स्थानीय ग्रामीणों से टोल वसूलने के बाद यह विरोध शुरू हुआ. विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों से टोल वसूली न की जाए.
ग्रामीणों ने बताया कि टोल के आस-पास सेकडों गांव लगते हैं और टोल प्रबंधन ग्रामीणों से टोल वसूल (Villagers protest for toll charges) रहा है, जिसका हम विरोध जता रहे हैं. लोगों ने बताया कि गांव काठुवास में आज से शुरु हुए टोल में आस-पास के ग्रामीणों से 285 रुपए टोल लिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब 285 रुपए का टोल खेतो में जाने के लिए चुकाएंगे तो फिर हमें तो भारी नुकसान होगा. हमारे खेत भी पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं. हमारी मांग है कि आस-पास के 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र के ग्रामीणों से टोल न लिया जाए.