अलवर.बानसूर के गांव जयसिंह पुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या का (Protest against Transfer of Principal in Alwar) स्थानांतरण होने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई .
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी ने गांव के सरकारी स्कूल में 25 विद्यार्थियों से करीब 150 विद्यार्थियों तक का नामांकन बढ़ाया. प्रधानाचार्या बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही थी और अपने निजी खर्चे से पढ़ाई में आने वाली सभी चीजें प्रदान करवाती थीं. जैसे ही प्रधानाचार्य रूपम लक्ष्मी के स्थानांतरण की खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण स्कूल के बाहर जमा हो गए. गुस्से में विद्यार्थियों ने गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध किया और प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की गई.