बानसूर (अलवर).केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम जारी करने के बाद युवा अभ्यार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में तोड़फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है. वहीं रोज बसें, रेल तथा सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में बानसूर उपखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैयार हैं. बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि अग्निपथ स्कीम को लेकर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है. इसके चलते जगह-जगह कानून व्यवस्था खराब की जा रही है.
Agnipath Scheme: बानसूर में प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात - rajasthan hindi news
केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम जारी करने के बाद जगह जगह पर विरोध देखने को मिल रहा है. कानून व्यवस्था (Police force deployed in Bansur) बनाए रखने के लिए अलवर के बानसूर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.
हालात को देखते हुए बानसूर में रविवार को पूरा पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बानसूर को शिक्षा की दृष्टि से हब माना (Police force deployed in Bansur) जाता है. यहां डिफेंस जैसी कई कोचिंग संस्थाएं हैं. कोचिंग के सभी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कोई भी अगर कानून व्यवस्था बिगाड़ते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आगे होने वाली भर्तीयों में अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाएंगे. वहीं इससे पहले बानसूर पुलिस प्रशासन ने बानसूर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला. इस मौके पर बानसूर उपखंड प्रशासन सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.