अलवर. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जागरूक कर लाभान्वित करने के लिए जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में प्रचार रथ भेजे गए हैं. वहीं बुधवार को अलवर जिला मुख्यालय से इन प्रचारकों को एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के निर्देशक पीसी मीणा, एलडीएम कमलेश कुमार, नाबार्ड के जिला प्रबंधक प्रदीप चौधरी और फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं पत्रकारों से बातचीत में एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि, फसल में किसी भी कारण से नुकसान होने की स्थिति में इस बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के बीमा कराने के फायदे को बताने के लिए रथ रवाना किया गया है.
फिलहाल सात रथों को रवाना किया गया है जरूरत पड़ने पर और भी रथों को प्रचार के लिए भेजा जाएगा. वहीं बुधवार शाम को भी एक रथ जो अभी आना बाकी है उसको भी प्रचार के लिऐ रवाना किया जाएगा. यह रथ अलवर के 16 तहसीलों में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देंगे.