राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री ने ली बैठक, स्टोरेज को लेकर दिए निर्देश - अलवर में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी

स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री सिद्धार्थ महाजन ने अलवर में कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक ली. जिसमें कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज संबंधित तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

Alwar hindi news, COVID-19 in Alwar
अलवर में कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक

By

Published : Dec 20, 2020, 8:51 PM IST

अलवर. कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो चुका है. जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शुरुआत में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसका रूट चार्ट तैयार हो चुका है.

अलवर में कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक

स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री सिद्धार्थ महाजन रविवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने यहां अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन लगाने की तैयारी करने के निर्देश मिले हैं. जिसके तहत पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का जायजा लिया जा रहा है और तैयारी की जा रही है. शुरुआत के दौर में निजी और सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जनवरी महीने के अंत में फरवरी महीने के शुरुआत में वैक्सीन आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें.अलवर में सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में व्यवस्था होगी. एक जगह पर वैक्सीन के स्टोर करने की प्रक्रिया होगी. इसके अलावा अलवर में अभी प्रतिदिन ग्यारह सौ लोगों की जांच हो रही है. उन्होंने लोगों की जांच संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 15 सौ से अधिक लोगों की जांच होनी चाहिए. जिस क्षेत्र में ज्यादा पॉजिटिव लोग मिलेंगे, फिर उसी क्षेत्र में लोगों की वैक्सीनेशन की जाएगी और सेंट्रल स्टोर बनाया जाएगा. जहां व्यक्ति नेशन का पूरा रिकॉर्ड रहेगा. साथ ही तय मानक के हिसाब से वैक्सीन को रखा जाएगा.

सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि अलवर संवेदनशील जिला है. इसलिए जयपुर अलवर सहित बड़े जिलों में प्रदेश सरकार की तरफ से शुरुआत के चरण में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details