अलवर.मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर राजस्थान में हरियाणा पुलिस के लिए नासूर बन चुका है. लगातार लंबे समय से आरोपी फरार चल रहा है. हरियाणा पुलिस को करीब 3 साल से चकमा दे रहा है तो वहीं, 10 महीने से राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए एडी छोटी तक का जोर लगा दिया है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अब तक पपला गुर्जर तक नहीं पहुंच पाई है.
दूसरी तरफ लगातार दोनों राज्यों की पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर अगस्त 2017 में पुलिस पर फायरिंग करके महेंद्रगढ़ कोर्ट से फरार हो गया था. इसके बाद से हरियाणा पुलिस गैंगस्टर पपला गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:गृह मंत्रालय ने फोन टैपिंग के आरोपों पर राजस्थान सरकार से मांगी रिपोर्ट
5 सितंबर 2019 की रात पपला गुर्जर अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा था. बहरोड़ पुलिस ने नगदी के साथ एक गाड़ी से पपला गुर्जर को पकड़ा था. अगले ही दिन सुबह बहरोड़ थाने में AK-47 व एके 56 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग करते हुए पपला के साथी उसे जेल के लॉकअप से निकाल कर ले गए थे. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरोह के करीब दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी पपला गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.