राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : राजगढ़ में सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

अलवर के राजगढ़ में आगामी 2 अप्रैल को रामनवमी के अबूझ सावे पर मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेडा में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होना है. ऐसे में सोमवार को इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.

marriage conference in Alwar, सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन
सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

By

Published : Feb 10, 2020, 1:47 PM IST

राजगढ़ (अलवर).राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीमला के डूंगरी वाले हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक के दौरान मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने सर्व समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दहेज प्रथा और फिजूलखर्ची को रोकने और समाज में सुधार करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजनों को अपनाना होगा.

सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

पढ़ेंः राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

बैठक में गांव नीमला, मोती वाड़ा, सूरेर, रतनपुरा, प्रेमपुरा, सकट, वीरपुर, भिगोता, जयसिंह पुरा, थानागाजी, राजगढ़ सहित अन्य गांव के लोग पहुंचे. समारोह की अध्यक्षता कर रहे राम कृपाल मीणा ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल रामनवमी के अबूझ सावे पर मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेडा में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा.

सम्मेलन में 101 जोड़ों का शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है. सम्मेलन के लिए नीमला गांव में आयोजित बैठक के दौरान 17 जोड़ों का शादी के लिए पंजीयन हो चुका है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आगामी बैठक 23 फरवरी को गांव सूररे के भेरूजी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी.

पढ़ेंः शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

इसे मौके पर एनएल वर्मा पूर्व सरपंच रामचंद्र शर्मा, राकेश वीरपुर, छोटेलाल ठेकेदार, पवन कुमार मीणा, प्रभु दयाल मीणा, हरिओम पांडू, राजेंद्र मीणा सकट, मनोहर लाल सेठ, पूर्व सरपंच रामलाल मीणा, आर डी मीणा, भगवत मीणा, देवी सहाय, बृजमोहन, राजाराम ठेकेदार,रवि यादव, रामप्रताप, सियाराम मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details