राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Protest of family after death of pregnant woman in Hospital

बहरोड़ कस्बे में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दी है. गर्भवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण थाने पर पहुंचे और न्याय की मांग करने (Protest of family after death of pregnant woman in Hospital) लगे. पुलिस का कहना है कि परिवादी ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात रिपोर्ट में लिखी है. इस संबंध पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

Pregnant woman died during treatment in Alwar
इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत

By

Published : Mar 29, 2022, 7:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर).कस्बे में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो जाने (Pregnant woman died during treatment in Alwar) के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गर्भवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और मामले में न्याय की मांग करने लगे.

परिवादी जीवन लाल मेघवाल ने बताया कि उसकी बहू ममता देवी के डेढ़ महीने का गर्भ था. पेट दर्द की शिकायत पर उसे बहरोड़ के एक अस्पताल में दिखाया गया. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच कर गर्भाशय में इंफेक्शन की बात कही और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी. इस पर परिवादी की बहू का ऑपरेशन किया गया. परिजन का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें बहू से मिलने नहीं दिया गया. मामला बिगड़ता देख मरीज को परिजन दूसरे अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने आगे रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे नीमराणा के निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:जयपुर : तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती महिला को कुचला, दर्दनाक मौत

अब परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हो गई. उन्होंने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परिवादी के द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात भी रिपोर्ट में दी गई है. मामला दर्ज करने के बाद मृतका का मेडिकल कराया जाएगा और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details