बहरोड़ (अलवर).कस्बे में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो जाने (Pregnant woman died during treatment in Alwar) के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गर्भवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और मामले में न्याय की मांग करने लगे.
परिवादी जीवन लाल मेघवाल ने बताया कि उसकी बहू ममता देवी के डेढ़ महीने का गर्भ था. पेट दर्द की शिकायत पर उसे बहरोड़ के एक अस्पताल में दिखाया गया. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच कर गर्भाशय में इंफेक्शन की बात कही और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी. इस पर परिवादी की बहू का ऑपरेशन किया गया. परिजन का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें बहू से मिलने नहीं दिया गया. मामला बिगड़ता देख मरीज को परिजन दूसरे अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने आगे रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे नीमराणा के निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.