राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बलाई समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन - Pratibha Samman ceremony organized

जिले के रामगढ़ कस्बे के नरसिंह भगवान जी मंदिर में बुधवार को बलाई समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

Pratibha Samman ceremony organized, alwar news, प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Oct 24, 2019, 6:34 AM IST

अलवर.जिले के रामगढ़ कस्बे के नरसिंह भगवान जी मंदिर में बुधवार को बलाई समाज की सद्भावना समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक रामसुख निवासी भरतपुर ने की.

बलाई समाज ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के प्रतिभा सम्मान समारोह में 120 प्रतिभावान स्कूली छात्र-छात्राओं और नवनियुक्त कर्मचारियों को समाज के गणमान्य लोगों की ओर से सम्मानित किया गया.

पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में पुलिस ने अवैध शराब सहित बदमाश को पकड़ा

अध्यक्ष रामकिशोर मेहरा ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह से समाज के बच्चों में जागृति आती है और बच्चों का मनोबल बढ़ता है. कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से कहा कि बेटियों को पढ़ाए. जिससे एक नहीं दो परिवार शिक्षित होंगे और बेटियां दो परिवारों का मान बढ़ाएगी.

पढ़ें- अलवर और भिवाड़ी में खुलेंगी नई फायरिंग रेंज, पुलिसकर्मियों को दी जाएगी आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग

इस प्रकार के समारोह के आयोजनों से ही समाज में पनप रही बुराइयों को खत्म किया जा सकता है और इससे समाज में एक जुटता आती है. इस मौके पर दीपचंद बलाई, भूदेव छगनलाल, रामजीलाल बैरवा, किशन लाल बैरवा, खेमचंद बलाई सहित बलाई समाज समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details