राजगढ़ (अलवर).श्री ब्राह्मण समाज तहसील राजगढ़ रैणी की ओर से कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रंशसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने भगवान परशुराम के छायाचित्र के आगे दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया.
राजगढ़ में श्री ब्राह्मण समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान बता दें कि कार्यक्रम के अतिथि अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की का मुख्य आधार शिक्षा है. जिस समाज ने शिक्षा को आगे करके कामयाबी हासिल की है वो समाज तरक्की के पथ पर है. हमारे बालक-बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये बालक-बालिकाएं हमारे समाज का ही नहीं पूरे भारत देश का अपनी काबिलियत के बल पर नाम रोशन करेंगे. समाज में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें तराशने के लिए समाज को आगे आना चाहिए.
यह भी पढे़ं. अलवर : रामगढ़ में लूहडासाद बाबा मेले का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष मोहनस्वरूप भारद्वाज, युवा ब्राह्मण समाज अलवर के जिलाध्यक्ष आकाश मिश्रा, पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा, जीडी कॉलेज अलवर की छात्र संघ अध्यक्ष डिंपल मिश्रा, परशुराम सर्किल अलवर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच हरविंद तिवाड़ी, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन प्रदीप शर्मा, ओबीसी बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा, अंतरर्राष्ट्रीय रेसर गोपाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे.
यह भी पढे़ं. अलवर: भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 207 स्कूलों से 2500 बच्चों ने लिया भाग
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज तहसील राजगढ़ रैणी के अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज में फैली हुई बुराईयों को हमें दूर करना होगा. इस मौके पर कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, नागपाल शर्मा, दिनेश शास्त्री, मदनलाल शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश शर्मा ठेकेदार, वीरेन्द्र दाधीच, मोहन बोहरा, सुरेश पटेल, संजय राजस्थानी, लाडलीशरण शर्मा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष योगेश वशिष्ठ, पंचायत राज विभाग के राजेश शर्मा, पूरण जैमन, किशोर मुखर्जी, अशोक पालीवाल, नरेन्द्र अवस्थी, बृजमोहन गोठ, उदयभान शर्मा, विवेक दीक्षित सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे.