राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं भामाशाह, जिला कलेक्टर को चार कंसंट्रेटर भेंट - अलवर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अलवर के एक कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत अग्रवाल ने 10 ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना मरीजों के लिए दिए हैं. ये कंसंट्रेटर एक संस्था के द्वारा निशुल्क दिए जाएंगे.

alwar news, अलवर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
अलवर में भामाशाह ने दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 9, 2021, 2:31 PM IST

अलवर. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगातार सामने आ रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कई युवा उद्यमियों ने आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. अलवर के लिए स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग व एग्रीबाजार ऐप केको फाउंडर अमित अग्रवाल ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होम आइसोलेशन में रहने वाले गंभीर कोरोना पीड़ितों को निशुल्क सेवा देने का काम शुरू किया जा रहा है.

अलवर में भामाशाह ने दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत अग्रवाल ने 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर संस्था को सुपुर्द किए. संस्था की ओर से इसमें से चार मशीन जिला कलेक्टर को सामान्य चिकित्सालय के मरीजों की राहत के लिए उपलब्ध कराई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कंपनी के सीईओ अमित अग्रवाल और मिलावाराम जमुना देवी गांधी वेलफेयर से जुड़े जुगल गांधी का आभार जताया. इस दौरान एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, एडीएम द्वितीय कमल राम मीणा भी मौजूद रहे. गंभीर ऑक्सीजन की आवश्यक मरीजों को डॉक्टर्स की रिकमेंड पर ही यह मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एमआरजेडी गांधी वेलफेयर सोसाइटी के इन नंबर्स 9829096609 और 931401 6582 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि इस महामारी में यह अतुलनीय काम है. सभी भाषाओं को इस तरह की सेवा में आगे आना चाहिए. इस मौके पर स्टार एग्री वेयरहाउसिंग कंपनी से प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने करीब 2 करोड़ रुपए के ढाई सौ के करीब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजस्थान में देने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से अलवर में भी 10 मशीन भेजी गई है. कंपनी से जुड़े राकेश अग्रवाल, परसराम भी यहां मौजूद रहे. आगे और अन्य भामाशाहों को जोड़कर ऑक्सीजन बैंक बनाने का प्रयास किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.

मिलावाराम जमुना देवी गांधी वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े जुगल गांधी, अक्षय गांधी, राहुल गुप्ता, उमेश शर्मा भी मौजूद रहे. संस्था पदाधिकारी संजय गर्ग ने बताया हमारे पास फिलहाल 6 ऑक्सीजन केन्स्ट्रेटर मशीन है. इनको निशुल्क होम आइसोलेशन के गंभीर रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी. मशीन समिति संख्या में होने के चलते 8 दिन के लिए ही मशीन दी जा सकेगी. ताकि दूसरे गंभीर रोगियों को भी इसका लाभ दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details