राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ खुर्द टोल की बिजली गुल, देर रात तक लगा रहा जाम - अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ खुर्द टोल की बिजली गुल

अलवर जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सोमवार रात को महुआ खुर्द टोल की बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई (Power supply stopped at Mahua Khurd toll). जिसके चलते टोल प्लाजा के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Power stalled at Mahua Khurd toll
अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ खुर्द टोल की बिजली गुल

By

Published : Jun 20, 2022, 11:13 PM IST

अलवर. जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सोमवार रात को महुआ खुर्द टोल की बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई (Power supply stalled at Mahua Khurd toll). जिसके चलते टोल प्लाजा के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात तक इसी तरह के हालात बने रहे.

अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर रीडकोर के टोल प्लाजा है. अलवर शहर से सिकंदरा जाते समय महुआ खुर्द टोल पड़ता है. सोमवार रात करीब 8 बजे के आसपास अचानक टोल प्लाजा की बिजली सप्लाई बंद हो गई. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. बिजली निगम को भी समस्या से अवगत कराया गया. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली सप्लाई ठप हुई है.

पढ़ें:No power cut zone : जापानी इन्वेस्टमेंट जोन 'नो पावर कट जोन' घोषित, दूसरे स्पेशल जोन पर नहीं डिस्कॉम का ध्यान

अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने आई दिक्कत: विद्युत निगम की अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने के कारण यह दिक्कत आई. देर रात तक विद्युत निगम के कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे रहे. वहीं देर रात तक टोल की विद्युत सप्लाई बंद रही. बिजली सप्लाई बंद होने के कारण टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके चलते वाहन चालकों व लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम लगने से लोगों को झेलनी पर खासी परेशानी: सोमवार को बड़ी संख्या में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ एनसीआर के आसपास शहरों से हजारों की संख्या में लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं. लोग आने जाने के लिए अलवर सिकंदरा सड़क मार्ग को काम में लेते हैं. टोल पर जाम लगने के कारण बालाजी जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. रीडकोर के मैनेजर पंकज मुद्गल ने बताया कि विद्युत सप्लाई कट होने की शिकायत विद्युत निगम में दर्ज करा दी गई व अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता जोहरी लाल मीणा ने कहा निगम के कर्मचारी लाइन ठीक करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details