जयपुर. एक और गर्मी का कहर और दूसरी और यात्रा में लेटलतीफी. कुछ ऐसा हि हुआ जिले के बस्सी रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस के पावर अचानक फेल हो गए. इससे गाड़ी करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान यात्री काफी परेशान नजर आए.
रानीखेत एक्सप्रेस का पावर हुआ फेल...बस्सी स्टेशन पर 45 मिनट खड़ी रही - alwar news
अलवर-जयपुर रेल मार्ग के बीच बस्सी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस के पावर फेल हो जाने से ट्रेन को करीब 45 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही जिससे यात्रियों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बस्सी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस के पावर अचानक फेल हो गए. इससे ट्रेन को करीब 45 मिनट तक रोका गया. इससे यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. बता दें कि अलवर से जयपुर के बीच में रोजाना करीब 10 हजार से 15 हजार यात्री सफर करते है. वहीं ट्रेन के पावर फेल होने की सूचना लोको पायलेट के द्वारा रेल प्रशासन को दी गई जिसके बाद प्रशासन द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच ट्रेन का पावर ठीक करवाया गया.
ट्रेन का जयपुर स्टेशन पर पहुंचने का समय 10:55 AM का है लेकिन ट्रेन शनिवार को जयपुर जंक्शन पर 11:54 पर पहुंची.