बानसूर (अलवर).बानसूर उपखंड क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर की श्मशान भूमि पर 3 महीने पहले एक महिला की मौत हो जाने पर शव को दफना दिया गया था. लेकिन रविवार को बानसूर पुलिस और उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में महिला के शव को खुदाई करवाकर बाहर निकाला गया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.
बानसूर थाना प्रभारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि दीपक नाथ सपेरा निवासी किशनगढ़ बास मोठूका ने 3 जुलाई 2020 को इस्तगासे के जरिए बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि उसकी पत्नी ललिता अपने पीहर हाजीपुर में आई हुई थी. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. ललिता के परिजनों ने उसके शव को हाजीपुर के श्मशान भूमि में दफना दिया था. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीयर पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. ऐसे में 3 महीने बाद शव को बाहर निकलवाया गया.