राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 महीने पहले दफनाई गई महिला के शव का पोस्टमार्टम, जानें क्यों - alwar latest hindi news

बानसूर के हाजीपुर गांव में सपेरा समाज की महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को जमीन में दफना दिया गया था. लेकिन करीब 3 महीने बाद मृतका के ससुराल वालों ने पीहर पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को जमीन से बाहर निकलवाया है.

राजस्थान हिंदी न्यूज  rajasthan hindi news , alwar latest hindi news
शव को जमीन से बाहर निकाल किया गया पोस्टमार्टम

By

Published : Aug 23, 2020, 2:40 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर उपखंड क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर की श्मशान भूमि पर 3 महीने पहले एक महिला की मौत हो जाने पर शव को दफना दिया गया था. लेकिन रविवार को बानसूर पुलिस और उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में महिला के शव को खुदाई करवाकर बाहर निकाला गया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.

बानसूर थाना प्रभारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि दीपक नाथ सपेरा निवासी किशनगढ़ बास मोठूका ने 3 जुलाई 2020 को इस्तगासे के जरिए बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि उसकी पत्नी ललिता अपने पीहर हाजीपुर में आई हुई थी. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. ललिता के परिजनों ने उसके शव को हाजीपुर के श्मशान भूमि में दफना दिया था. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीयर पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. ऐसे में 3 महीने बाद शव को बाहर निकलवाया गया.

यह भी पढ़ें :पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा

बता दें जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बानसूर प्रशासन एसडीएम और थाना प्रभारी की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंपकर वापस उसी जगह दफनाया गया. ससुराल पक्ष ने पीहर पक्ष के पांच से 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details