राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तालाब: आजादी के बाद पहली बार अलवर के विजयनगर पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों के छलके खुशी के आंसू - Vijay Nagar

बहरोड उपखंड के मांडण उपतहसील के विजय नगर में शनिवार ईटीवी भारत की पहल बिन पानी सब सून और पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आजादी के बाद पहली बार प्रशासन के विजय नगर पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए.

pond-administration-for-reaching-vijayanagar-of-alwar-for-the-first-time-since-independence-dot-dot-dot-tears-of-joy-of-the-villagers

By

Published : Jul 27, 2019, 8:10 PM IST

बहरोड़(अलवर). बहरोड उपखंड के मांडण उपतहसील के विजय नगर में शनिवार ईटीवी भारत की बिन पानी सब सून और पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आजादी के बाद पहली बार प्रशासन के विजय नगर पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए. ग्रामीणों के द्वारा पहली बार प्रशासन के उच्च अधिकारी के अपने गांव विजय नगर पहुचने पंर उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया.

आपको बता दें कि देश आजाद होने के बाद पहली बार प्रशासन का कोई अधिकारी विजयनगर गांव में पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों महिलाओं और बच्चों के द्वारा एडीएम विनय नगायच के साथ बस्तीराम यादव हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के विजय यादव सहित अन्य लोगों का स्वागत किया. इस दौरान विजय नगर में प्रसासन और पंचायत के द्वारा 50 बीघा से कब्जा की गई जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया था. जिस पर शनिवार पौधारोपण किया गया.

पढ़ें:कोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

ह्यूमन पीपुल टू पीपुल एनजीओ द्वारा 50,000 पौधे लगाने की शुरुआत शनिवार की. इसके बाद अलवर एडीएम ने ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में पूछा तो ग्रामीणों के खुशी का माहौल छा गया क्योंकि पहली बार प्रशासन के किसी अधिकारी ने गांव में पहुंचकर समस्याएं जानी. ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं पर अलवर एडीएम विनय नगायच ने सबसे पहले ईटीवी भारत का धन्यवाद दिया और कहा कि शनिवार ईटीवी भारत की पहल पर शनिवार वह गांव विजयनगर आए. जिस पर सभी की समस्याओं को सुना गया और जल्द से जल्द उन समस्याओं को पूरा करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

आजादी के बाद पहली बार अलवर के विजयनगर पहुंचा प्रशासन...ग्रामीणों के छलके खुशी के आंसू

एडीएम ने महिलाओं के 3 किलोमीटर लंबा सफर कर मांडण आने पर गहरा दुख जताया. कहा कि गांव हमारा राजस्थान में है लेकिन हम रह रहे हरियाणा की सीमा पर लेकिन हमारा कोई धणी धोरी नहीं है. जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है. आजादी के बाद शनिवार तक गांव को सड़क से नहीं जोड़ा गया. हरियाणा की सड़क के द्वारा वह राजस्थान में प्रवेश करते हैं. जिससे उनको काफी परेशानी होती है.

पढ़ें:सीकर के नीमकाथाना में धंसा रेलवे ट्रैक, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द

ग्रामीणों ने ईटीवी भारत की पहल पर खुशी जताते हुए का ईटीवी भारत सामाजिक सरोकार के साथ साथ आम आदमी की समस्याएं सुने और उन समस्याओं को समाधान कराने के बाद इसी तरह निरंतर आगे बढ़ता रहे. बहरोड उपखंड के मांडण उपतहसील के विजय नगर में शनिवार ईटीवी भारत की पहल जल बचाओ जीवन बचाओ विपदा रोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार आजादी के बाद पहली बार प्रशासन के विजय नगर पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details