राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ 'पपला गुर्जर' मामले में पूर्व मंत्री और विधायक के बीच गरमा-गरमी - अलवर पपला गुर्जर समाचार

अलवर के बहुचर्चित पपला गुर्जर मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है. खुद को बेहतर साबित करने और दूसरे को नीचा दिखाने में पूर्व मंत्री जसवंत यादव और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है.

alwar news, अलवर समाचार, अलवर पपला गुर्जर समाचार, Alwar papala gurjar news

By

Published : Sep 19, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:45 PM IST

अलवर.बहरोड़ के पपला गुर्जर मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है. एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी हो गया है. खुद को बेहतर साबित करने और दूसरे को नीचा दिखाने में पूर्व मंत्री जसवंत यादव और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है.

बहरोड़ थाने में हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग और हरियाणा के मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को भगा ले जाने के मामले में अलवर पुलिस अब तक खाली हाथ है. ऐसे में देश भर में राजस्थान पुलिस की बदनामी हो रही है. इन सबके बीच अलवर में राजनीति भी गरमाने लगी है. एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू हो चुका है. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जसवंत यादव और विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है.

पपला गुर्जर के मामले में अब राजनीति लगी गरमाने

पढ़ेंः बहरोड़ की राजनीति में उबाल, पूर्व मंत्री बोले- मेरी भी हत्या करवा सकता है विधायक बलजीत

डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव इन सब के जिम्मेदार हैं और बहरोड़ में बदमाशों को पनपने दे रहे हैं. राजनीतिक लाभ लेने के लिए वह युवाओं को भटका रहे हैं. जिसका बुरा अंजाम देखने को मिल रहा है. बहरोड़ में पार्षद त्रिलोक नगर और परिषद उपाध्यक्ष राकेश शर्मा और बसपा नेता जसराम गुर्जर की हत्या के आरोपी विधायक के साथी हैं. चुनाव जीतने के बाद बलजीत यादव में अहंकार आ चुका है. वहीं बलजीत यादव ने जसवंत यादव पर चरित्रहीन भ्रष्ट और झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि दूध माफिया से अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष बने राम मीणा के बर्खास्त होने के बाद जसवंत यादव के हित बंद हो चुके है, जिसके बाद वो बौखला गए हैं.

पढ़ेंः अवैध-खनन के पत्थर से लदे डंपर, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंखे

बलजीत यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने जसवंत यादव पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बहरोड़ में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आज तक वो मीडिया के सामने नहीं आए. पहली बार अपनी बौखलाहट के चलते वो मीडिया के सामने आए हैं. शुरू हुई जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लगातार पुलिस पर बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस को मुख्य आरोपी पपला गुर्जर के बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिला है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details