खेरली (अलवर).इस संकट के समय में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात कोरोना वॉरियर्स का सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया. कार्यक्रम से पूर्व सभी को सैनेटाइजर से हाथ साफ कराए गए. इस मौके पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसकी वजह से क्षेत्र में कई दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया था.
इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मियों ने दिन रात कड़ी मेहनत कर लोगों को महामारी से बचने के लिए जागरूक किया. वहीं थानाधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए कोरोना कर्मवीर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.