राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ में 35 पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों लगाया गया कोरोना टीका - अलवर में कोरोना टीकाकरण

अलवर जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगाए गए. टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट किसी में नजर नहीं आया ना ही किसी को किसी प्रकार की कोई घबराहट या चक्कर आए.

अलवर में कोरोना टीकाकरण, Corona Vaccination in Alwar
पुलिसकर्मियों लगाया गया कोरोना टीका

By

Published : Feb 7, 2021, 6:38 PM IST

रामगढ़ (अलवर).अलवर जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के चतुर्थ चरण में पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगाए गए. टीकाकरण के बाद प्रत्येक अधिकारी और पुलिसकर्मी को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाए रखा और उन पर डॉक्टरों की टीम की तरफ से निगरानी रखी गई.

पुलिसकर्मियों लगाया गया कोरोना टीका

बीसीएमओ डॉक्टर अमित राठौड़ की ओर से बताया गया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के चतुर्थ चरण में 35 लोगों की लिस्ट अलवर स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत होकर आई थी और अब तक 20 पुलिस विभाग अधिकारी और पुलिसकर्मी का टीकाकरण हो चुका है.

पढ़ेंः फैक्ट्री में चोरी के 7 आरोपी श्रमिक गिरफ्तार, लगभग 5 लाख के पार्ट चुराने का आरोप, पैरों में बांधकर चोरी करते थे पार्ट

पुलिस विभाग के अधिकारी डीएसपी ओम प्रकाश मीणा, रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, नौगांवा थाना इंचार्ज मोहन सिंह वैक्सीन टीकाकरण हो चुका है. अभी तक टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट किसी में नजर नहीं आया ना ही किसी को किसी प्रकार की कोई घबराहट या चक्कर आए.

पढ़ेंःयुवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हुए शामिल

विश्व में कोरोना महामारी के कारण अनेक लोगों की जान चली गई थी और अनेक लोगों का रोजगार छूट गया था. इसके लिए कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. जब भी नंबर आए बेफिक्र होकर टीका लगवा लेना चाहिए. ओम प्रकाश मीणा डीएसपी अलवर की ओर से बताया गया कि रविवार को पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों का कोरोना टीका लगया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details