किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मूर्ति खंडित मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे से पूर्व गिरफ्तार किया था. जिसके बाद क्षेत्र में शांति बहाल किए जाने पर पुलिस अधिकारियों सहित गठित टीम के सदस्यों का थाना परिसर में संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा माल्यापर्ण, पुष्पवर्षा और स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया गया.
मूर्ति खंडित मामले की जांच से खुश है कस्बेवासी बता दें कि 31 मई को किशनगढ़बास के 450 वर्ष पुरानें ऐतिहासिक बिहारी जी और शिव पार्वती मंदिर में मूर्ति खंडित का मामला सामने आया था. इस मामले में थाना पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया था.
पढ़ें-बड़ी खबरः RAC ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना की सेंध, 8 जवान पॉजिटिव
मूर्ति खंडित मामले से कस्बे में तनाव पैदा होने की स्थिति बनी हुई थी. जिसके चलते कस्बेवासियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की थी. वहीं, इस मामले में कस्बे के ही किला मोहल्ला निवासी आरोपी 32 वर्षीय ओमवीर सिंह नरूका उर्फ सत्ता को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में पूर्व विधायक नें भी मूर्ति खंडित करनें के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. तनावपूर्ण स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ताराचन्द चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी विक्रम सिंह और गठित टीम द्वारा आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था.