बानसूर (अलवर). पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर रविवार को बानसूर में पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा किया गया. इसी के तहत बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा मय जाब्ते के साथ रामपुर गांव पहुंचे और वहां लोगों से मुलाकात की. साथ ही चुनाव में संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पुलिस को जानकारी देने की बात कही.
गौरतलब है कि बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बानसूर हरसोरा और ततारपुर के थाना अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर वहां पर पेट्रोलिंग करने के दिशा निर्देश दिए थे. वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि ऐसे लोगों के चिन्हित करें जो कि चुनाव के समय अशांति बनाए रखते हैं.