मुण्डावर (अलवर).क्षेत्र के गांव पदमाडाखुर्द में पति की ओर से पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 3 घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार कर किया.
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि टेलीफोन से सूचना मिली कि ग्राम पदमाडा खुर्द में एक महिला की हत्या हो गई है, सूचना पर मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जहां मृतका मनीषा पत्नी विकास कुमार मृत अवस्था में कमरे में मिली थी, मृतका के दांयी आंख के नीचे चोट और मृतका के गले पर फंदे के निशान थे, प्रथम दृष्टया मृतका की ओर से स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या करना नहीं पाया गया, मौके से मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी मुण्डावर भिजवाया गया और मृतका के पीहर पक्ष को टेलीफोन के जरिए सूचना दी गई.
गौरतलब है कि मृतका के भाई सुनील कुमार ने एक तहरीरी रिपोर्ट दी कि मेरी बहन मनीषा देवी का विवाह विकास निवासी ग्राम पदमाडा खुर्द के साथ 2 दिसंबर 2011 में हुआ था. मंगलवार को दिनांक 25 अगस्त 2020 की शाम उसके पति विकास पुत्र बलराम, देवर सत्यपाल पुत्र बलराम, ससुर बलराम, सास संतोष और अन्य 3 से 4 लोगों ने हत्या कर दी, साथ ही पति, ससुर और देवर तीनों मिलकर इसे शादी के समय से ही दहेज के लिए परेशान करते थे, पूर्व में भी हमने इनकी कई मांग पूरी की हैं, परंतु इनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी.
पिछले दिनों भी मनीषा 6 महीने तक पिहर रह कर गई थी, फिर उसे एक भैंस और रुपए देकर भेजा था, पति शराबी है और अन्य नशे भी करता है, सामाजिक लोक लाज की वजह से हम समझा कर उसे ससुराल भेज देते थे, दहेज की मांग के चलते ही इन सभी ने मिलकर मेरी बहन मनीषा की हत्या कर दी. मृतका के शव और धटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मृतका के भाई सुनील कुमार को दी गई.