अलवर.रामगढ़ तहसील के नीकच, कोटा कला, खरखड़ी गांव की अरावली पहाड़ियों की तलहटी में खनन माफियाओं ने कई किलोमीटर तक पहाड़ियों को काट दिया हैं. रोजाना 80 से 90 ट्रैक्टर अवैध तरीके से पत्थरों को ले जाने का काम करते हैं. लेकिन, शनिवार को वहां कोई भी नही नजर नहीं आया. लेकिन, जैसे ही कार्रवाई करने टीम पहुंची, तो माफियाओं को भनक लग गई.
बता दें कि अलवर की पहाड़ियों में हो अवैध खनन को रोकने के लिए अलवर कलेक्टर और एसपी के निर्देशन पर खनन विभाग, माइनिंग विभाग, तहसीलदार रामगढ़, एसडीएम रामगढ़ और नौगांवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. जहां भी टीम कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन मौके पर खनन कार्य मे लिप्त कोई नही पाया गया. ऐसे में टीम को खनन किये जाने वाले रास्तों पर खाई खुदवाकर संतुष्टि करनी पड़ी.