राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अरावली के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिश - अलवर रामगढ़ तहसील

रामगढ़ तहसील के नीकच, कोटा कला, खरखड़ी गांव की अरावली पहाड़ियों की तलहटी में खनन माफियाओं ने कई किलोमीटर तक पहाड़ियों को काट दिया हैं. रोजाना 80 से 90 ट्रैक्टर अवैध तरीके से पत्थरों को ले जाने का काम करते हैं. लेकिन, शनिवार को वहां कोई भी नही नजर नहीं आया. लेकिन, जैसे ही कार्रवाई करने टीम पहुंची, तो माफियाओं को भनक लग गई.

Aravali mountains alwar , alwar latest hindi news
अरावली के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिश

By

Published : Mar 21, 2021, 9:03 AM IST

अलवर.रामगढ़ तहसील के नीकच, कोटा कला, खरखड़ी गांव की अरावली पहाड़ियों की तलहटी में खनन माफियाओं ने कई किलोमीटर तक पहाड़ियों को काट दिया हैं. रोजाना 80 से 90 ट्रैक्टर अवैध तरीके से पत्थरों को ले जाने का काम करते हैं. लेकिन, शनिवार को वहां कोई भी नही नजर नहीं आया. लेकिन, जैसे ही कार्रवाई करने टीम पहुंची, तो माफियाओं को भनक लग गई.

अरावली के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिश...

बता दें कि अलवर की पहाड़ियों में हो अवैध खनन को रोकने के लिए अलवर कलेक्टर और एसपी के निर्देशन पर खनन विभाग, माइनिंग विभाग, तहसीलदार रामगढ़, एसडीएम रामगढ़ और नौगांवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. जहां भी टीम कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन मौके पर खनन कार्य मे लिप्त कोई नही पाया गया. ऐसे में टीम को खनन किये जाने वाले रास्तों पर खाई खुदवाकर संतुष्टि करनी पड़ी.

पढ़ें:खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम

इस दौरान रामगढ़ तहसीलदार ने बताया कि कोटाकला, खरखड़ी, नीकच के गांवों में ही रहे अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कोई भी व्यक्ति या वाहन खनन कार्य करता हुआ नहीं पाया गया. ऐसे में उनके और से खनन के रास्ते मे खाई खुदवाई गई हैं, ताकि अरावली की पहाड़ियों में हो रहे अवैध खनन को रोक जा सके. क्या मात्र खाई खोदकर अवैध खनन को रोका जा सकता है या सिर्फ टीम की ओर से कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है. कुछ दिनों पूर्व ही अवैध खनन के कारण हादसा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details