राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, दिए ये संदेश - गांव-ढाणियों तक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार

अलवर के राजगढ़ क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर पुलिस ने पैदल मार्च निकाला और इस दौरान आजन को कोरोना से बचावा के लिए जानकारी दिया. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan  news, अलवर समाचार, alwar news
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

By

Published : Apr 26, 2021, 11:13 AM IST

राजगढ़ (अलवर).जिले के राजगढ़ में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के उद्देश्य से स्थानीय थानाधिकारी हरि सिंह धायल और पुलिस टीम के जवानों ने रविवार को कस्बे में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइडलाइन की आमजन को जानकारी देते हुए इसकी पालना करने का संदेश दिया.

पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

राजगढ़ थानाधिकारी हरि सिंह धायल ने बताया कि, देश-प्रदेश के साथ हीं राजगढ़ कस्बा समेत आस पास के गांव-ढाणियों तक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बेलगाम होती जा रही है. हर एक दिन नए आंकड़े डराने वाले आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु राजगढ़ पुलिस प्रशासन ने लाऊड स्पीकर के माध्यम से व्यापारियों और आमजन से जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन से बिना आवश्यक कार्य के वेबजह घरों से बाहर न निकले की अपील की है.

यह भी पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में 74 मौतें, गुजरात के जामनगर से जोधपुर पहुंचे ऑक्सीजन के दो टैंकर

वहीं इस पैदल मार्च में पुलिस की ओर से यह संदेश में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और जन अनुशासन पखवाड़े की हरसूरत में पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. वहीं इसकी पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कारवाई भी होगी. उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु हरसूरत में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details