राजगढ़ (अलवर).जिले के राजगढ़ में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के उद्देश्य से स्थानीय थानाधिकारी हरि सिंह धायल और पुलिस टीम के जवानों ने रविवार को कस्बे में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइडलाइन की आमजन को जानकारी देते हुए इसकी पालना करने का संदेश दिया.
राजगढ़ थानाधिकारी हरि सिंह धायल ने बताया कि, देश-प्रदेश के साथ हीं राजगढ़ कस्बा समेत आस पास के गांव-ढाणियों तक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बेलगाम होती जा रही है. हर एक दिन नए आंकड़े डराने वाले आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु राजगढ़ पुलिस प्रशासन ने लाऊड स्पीकर के माध्यम से व्यापारियों और आमजन से जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन से बिना आवश्यक कार्य के वेबजह घरों से बाहर न निकले की अपील की है.