राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में पुलिस ने QRT टीम के साथ निकाला फ्लैग मार्च - Flag march of police in Bansoor

अलवर के बानसूर में सोमवार को पुलिस ने QRT टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कस्बे में पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की.

Police took flag march in bansoor, police action in alwar
बानसूर में पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च

By

Published : Sep 14, 2020, 9:07 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर बहरोड़ एसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बानसूर थाने के थानाधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते, क्यूआरटी टीम के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

ये फ्लैगमार्च बानसूर के हरसौरा चौक, अलवर रोड, नारायणपुर रोड और मेन बाजार होते हुए बानसूर थाने पहुंचा. इस दौरान कस्बे में बिना नंबर के वाहन पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 से 5 बाइक जब्त की गई. बहरोड़ डीएसपी ने बानसूर थाना अधिकारी को ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई करने पर दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- जोधपुर में डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

वहीं, बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि ईवनिंग गश्त से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल होगा.

बता दें कि बानसूर क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए आज भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर इवनिंग गस्त की गई इवनिंग के दौरान कस्बे में बगैर नंबर के दो पहिया एवं दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया वही ऐसे वाहनों को आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता है वही .

ABOUT THE AUTHOR

...view details