बानसूर (अलवर). बानसूर में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर बहरोड़ एसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बानसूर थाने के थानाधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते, क्यूआरटी टीम के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
ये फ्लैगमार्च बानसूर के हरसौरा चौक, अलवर रोड, नारायणपुर रोड और मेन बाजार होते हुए बानसूर थाने पहुंचा. इस दौरान कस्बे में बिना नंबर के वाहन पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 से 5 बाइक जब्त की गई. बहरोड़ डीएसपी ने बानसूर थाना अधिकारी को ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई करने पर दिशा निर्देश दिए हैं.