बहरोड.अलवर में बहरोड़पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को नीमराणा पुलिस की ओर से बदमाशों में डर और आमज न में विश्वास बढ़ाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च के जरिए पुल्स वालों ने आमजन को संदेश दिया कि बदमाश कितना भी बड़ा हो लेकिन पुलिस से कभी नही बच सकता है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
बता दें किपंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है और कस्बे में व्यवस्था चांक-चौबंद कर रखी है. चुनव में कोई भी अप्रिय घटना ना हो जाए इसके लिए प्रसाशन ने कमर कस लिए है. साथ ही आम जनता का भी विश्वास जितने की कोशिश में लगी है.
थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देश पर नीमराणा के मध्य से पुलिस द्वारा गस्त कर बदमाशों में डर और आमजन में विश्वास पुलिस का कायम रहे. साथ ही कहा कि बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कितना भी पुलिस से बच ले. इस दौरान पुलिस के जवानों सहित क्यूआरटी टीम भी साथ रही.