राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का निकाला जुलूस, 20 हजार हफ्ते की मांग रहा था रंगदारी

राजस्थान में भी अब बदमाशों की खैर नहीं है. यूपी पुलिस की तर्ज पर भिवाड़ी पुलिस ने आज मंगलवार को यहां के एक हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया का अंडरवियर और बनियान में हथकड़ियां पहनाकर 5 किमी. तक जुलूस निकाला.

Police procession of history sheeters in bhiwadi
भिवाड़ी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का निकाला जुलूस

By

Published : Mar 14, 2023, 5:25 PM IST

भिवाड़ी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का निकाला जुलूस

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस अब भिवाड़ी में अपराधियों में खौफ कायम करने के लिए यूपी पुलिस की तर्ज पर चल पड़ी है. जिस तरह यूपी में हिस्ट्रीशीटर और अपने आप को डॉन कहने वाले लोगों के हाथों में हथकड़ियां डालकर बाजारों के बीच से जुलूस निकाला जाता है. ऐसे ही भिवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को भिवाड़ी के हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया को भिवाड़ी बाईपास से लेकर भिवाड़ी मोड़ होते हुए फूल बाग थाने तक केवल अंडरवियर और बनियान में करीब 5 किलोमीटर का जुलूस निकाला.

गिड़गिड़ाता रहा हिस्ट्रीशीटर विनोद कारियाः इस दौरान हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया दो महिला कांस्टेबलों के बीच में हाथों में बेड़ियां डालकर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया. गत 12 मार्च को विनोद कारिया ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर भिवाड़ी बाईपास पर स्थित शंकर भोजनालय में रात 12:30 बजे रेस्टोरेंट के मालिक खेमचंद सैनी को धमकाते हुए उसे 20 हजार रुपए हफ्ता देने की मांग की थी. साथ ही हफ्ता नहीं देने पर उसके सफेद कपड़ों को लाल कर देने सहित उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जिस पर रेस्टोरेंट के मालिक खेमचंद सैनी ने भिवाड़ी पुलिस को पूरी घटना बताई तो भिवाड़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी रात करीब 3:30 बजे विनोद कारिया को उसके घर से धर दबोच लिया. इस दौरान विनोद कारिया ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरते हुए कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ेःगैंगस्टर संपत नेहरा ने पुलिस पूछताछ में किए चौकाने वाले खुलासे...पंजाब जेल से रची थी ढाणी मौजी गैंगवार की साजिश

पांच किमी. तक अंडर गारमेंट में जुलूस निकालाः रेस्टोरेंट के मालिक खेमचंद सैनी ने नंगलिया गांव के रहने वाले विनोद कारिया सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ इस का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनोद कारिया को शंकर भोजनालय ले जाकर सीन रीक्रिएट किया. जिसमें मौके पर ही विनोद कारिया से घटना की पूरी जानकारी ली गई. उसके बाद भिवाड़ी बाईपास होते हुए भगत सिंह कॉलोनी भिवाड़ी मोड़ से फूल बाग थाना तक करीब 5 किलोमीटर का सड़क पर केवल अंडरवियर बनियान में ही उसका जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुख्य सड़कों पर उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोग पूछते हुए नजर आए की यह बदमाश कौन है.बदमाश विनोद कारिया के दोनों हाथों में बेड़िया लगी हुई थी और दोनों तरफ से 2 महिला कांस्टेबल उन बेड़ियों को पकड़े हुए आगे-आगे चल रही थी. विनोद कारिया भी पैरों से लंगड़ाता हुआ और पुलिस वालों से हाथ जोड़कर दोबारा से ऐसी गलती नहीं करने की बात कहता हुआ चल रहा था.

ये भी पढ़ेंःअजमेर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच हिस्ट्रीशीटर दिलीप फोगा और महेंद्र जाट को चूरू लाया गया, आरोपी उगल सकते हैं कई राज

विनोद कारिया के खिलाफ दर्ज हैं 18 केसः इस मामले में भिवाड़ी थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी में अब बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फिर चाहे वह कितना ही खूंखार अपराधी क्यों ना हो. भिवाड़ी के नंगलिया गांव के रहने वाले विनोद कारिया के खिलाफ भिवाड़ी सहित अनेक थानों में करीब 18 मामले दर्ज हैं जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, चोरी ,डकैती, नकबजनी जैसे मामले शामिल हैं साथ ही यह बदमाश भिवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के आदेशों के अनुसार आगे सभी बदमाशों का ऐसे ही भिवाड़ी की सड़कों पर जुलूस निकाला जाएगा. इससे सभी बदमाशों में भय पैदा होगा और वह अपराध करने से दूर रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details