राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर, भांजी लाठियां

कोरोना के बढ़ते मामलें को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लगा है. इसके बावजूद भी लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसपर शनिवार को बहरोड़ में पुलिस ने लॉकडाउन की उल्लंघन करने वाले लोगों पर जमकर लाठियां भांजी.

Police action in Behror
बहरोड़ में पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 15, 2021, 5:25 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसके बाद भी लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अपने घरों में रहे लेकिन लोग बेवजह घूम रहे हैं.

जिगसको लेकर शनिवार को बहरोड़ थाना प्रभारी मय जाप्ते के साथ कस्बे के दौरे पर निकले. इस दौरान गाइडलाइन की पालन नहीं करने वालों पर जमकर लट्ठ बरसाए. थाना प्रभारी ने इस दौरान लोगों से अपील की कि सरकार के आदेशों की पालना करें अपने घरों में रहे, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं.

पढ़ें-अलवर जिले के गांवों में कहीं बिगड़ नहीं जाएं हालात, रोज हो रही मौतें, बीमारों की संख्या भी बढ़ी

आपको बता दे कि क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर सरकार और प्रसाशन कोरोना को मात देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन जनता अपनी जान की परवाह किये वगैर घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details