राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajasthan news

अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की.

alwar news,  अलवर खबर
चार शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 12:35 AM IST

अलवर.जिले में आए दिन हो रही मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों पर लगान लगाने के लिए पुलिस में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि अलवर शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर से सूचना मिली कि जनाना चिकित्सालय से तीन मोटरसाइकिल चोरी हुई है. जिनकी चोरी गोपाल उर्फ लंगड़ा, बने सिंह, ओमप्रकाश उर्फ ओमी और संजय जाट ने की.

चार शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

पढ़ेंः अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

आरोपियों ने पूछताछ में जनाना अस्पताल और भिवाड़ी से मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी संजय जाट बिजली घर चौराहे पर रोटी बनाने का ढाबा खोल रखा है, जो जनाना चिकित्सालय अलवर के पास है. ढाबे के पास ही मोटरसाइकिल की पार्किंग है. जहां पर मौका मिलते ही चोर पार्किंग से मोटरसाइकिल चुरा ले जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details