बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बहरोड के नए डीएसपी देशराज गुर्जर और थाना प्रभारी विनोद सांखला ने शनिवार को कस्बे में पैदल मार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन के साथ है. किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो पुलिस को तुरंत बताएं.
बहरोड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात कस्बे में पैदल मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि समस्याओं के जल्द समाधान और बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए आमजन पुलिस का सहयोग करे.
पढ़े.बीकानेर में ट्रक रोकने पर कांस्टेबल को 500 मीटर तक घसीटा
उन्होंने कहा कि पुलिस सख्त है और बदमाशों को बख्शा नही जाएगा. इस दौरान बहरोड डीएसपी देशराज गुर्जर ने बताया कि क़स्बे में पैदल मार्च कर आमजन से भी अपील है कि अपने आस पास होने वाली किसी भी तरह की कोई भी आपराधिक घटनाओं के बारे में पुलिस को बताए. उन्होंने कहा कि रात्रि में बदमाश प्रवर्ति के लोग घरों से बाहर आकर घूमते हैं, उनको सख्त संदेश है कि वो अपने घरों में ही रहे तो अच्छा होगा और जनता को शांतिपूर्ण तरीके से रहने दो वरना उनको बक्शा नही जाएगा. बता दें कि क्षेत्र में हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के बदमाश यहां अक्सर आते रहते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.