मुंडावर (अलवर).कहीं आप भी तो बिना नंबर वाला वाहन नहीं चला रहे हैं. अगर आप बिना नंबर वाला वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि, आप बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं और फिर आपका भी हाल कुछ ऐसा ही हो सकता है, जैसा पकड़े जाने के बाद इन वाहन चालकों का हुआ. पकड़े जाने के बाद कई वाहन चालक गाड़ी छोड़ने के लिए मिन्नतें करते रहे.
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ने बिना नंबर के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को 6 ट्रैक्टर बिना नंबर के जब्त किए गए. पुलिस ने सुबह से ही बिना नंबरी वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी थी और शाम तक 6 ट्रैक्टर बिना नंबर के जब्त कर थाना परिसर में खड़े करवा दिए.