राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने शराब जब्त कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार - अलवर में शराब माफिया

लॉकडाउन में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां सहित शराब तस्करी में काम लेने वाली कार और बाइक जब्तकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि क्यूआरटी सहित दो थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया.

किशनगढ़बास में अवैध शराब, अलवर में अवैध शराब जब्त,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  अलवर में शराब माफिया,  किशनगढ़बास में शराब तस्करी
4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2020, 2:12 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल में लॉकडाउन में बिक रही शराब की सूचना पर दो थाना पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने कार्रवाई कर 4 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर कब्जे से शराब जब्त की है. पकड़े गए चारों शराब माफिया खैरथल के है, जिन्हें इन के ठिकानों से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास और खैरथल थाना पुलिस एवं क्यूआरटी की टीम ने सूचना पर खैरथल में 5 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 14 अंग्रेजी, 5 देशी और 19 बीयर की पेटी जब्त की है. साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःजयपुर से अभिनेता ऋषि कपूर का रहा खास रिश्ता, JLF के मंच से खोले थे जिंदगी के कई राज

थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब और बियर की टोटल 38 पेटियों सहित शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और हीरो की बाईक जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कल्लू के कब्जे से 30 पेटी, मंजीत सिंह से 2 पेटी, महेंद्र से 3 पेटी, अमित कुमार से 2 पेटी और हरीश रोघा की बिल्डिंग से 2 पेटियां बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details