किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल में लॉकडाउन में बिक रही शराब की सूचना पर दो थाना पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने कार्रवाई कर 4 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर कब्जे से शराब जब्त की है. पकड़े गए चारों शराब माफिया खैरथल के है, जिन्हें इन के ठिकानों से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास और खैरथल थाना पुलिस एवं क्यूआरटी की टीम ने सूचना पर खैरथल में 5 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 14 अंग्रेजी, 5 देशी और 19 बीयर की पेटी जब्त की है. साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.