राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ में वर्षों पुरानी अतिक्रमण की दीवार को पुलिस ने हटाया - पुरानी अतिक्रमण की दीवार हटी

अलवर के रामगढ़ में पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों पुरानी अतिक्रमण की दीवार को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

रामगढ़ में अतिक्रमण की दीवार हटी, Encroachment wall removed in Ramgarh
रामगढ़ में अतिक्रमण की दीवार हटी

By

Published : Feb 2, 2021, 5:15 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के निवाली गांव में पुलिस प्रशासन, ग्रामपंचायत सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों पुरानी अतिक्रमण की दीवार को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पार्टी की ओर से कई साल से रास्ते पर अतिक्रमण कर पक्की दीवार बनवाकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया था. इस बारे में पूर्व पंचायत और ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को अनेकों बार लिखित में शिकायत दी गई. जिसमें प्रशासन की ओर से कराई गई जांच में अतिक्रमण होना पाया गया. जिसके बाद एसडीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटवाने के आदेश जारी किए थे.

पढ़ें-प्रतापगढ़ नगर परिषद: भाजपा ने मेयर के लिए रामकन्या गुर्जर तो कांग्रेस ने उतार जया कुमावत को

उसके बावजूद पूर्व तहसीलदार की ओर से अतिक्रमण हटवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई. जिसके चलते तहसीलदार को रामगढ़ से उनका स्थानांतरण किया गया. अब वर्तमान कार्यरत तहसीलदार घमंडी लाल मीणा की ओर से इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन, ग्रामपंचायत सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण को हटवाया गया. मौके पर कोई विरोध ना होने के कारण अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटवा दिया गया. अतिक्रमण हटवाने के दौरान रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा, कानूनगो नारायण लाल सैनी, पटवारी पंकज वर्मा और ग्राम पंचायत सरपंच और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details