अलवर. शहर के कैफे, गेस्ट हाउस व होटल में पुलिस को देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने बीते दिनों रोड नंबर 2 स्थित एक कैफे पर रेड मारी थी. अब कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर रेड मारी और अनैतिक देह व्यापार करते हुए 5 युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन और 34 हजार रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस उपाधीक्षक सुशील विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप गेस्ट हाउस पर देह व्यापार हो रहा है. इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा बोगस ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस पर भेजा गया. वहां पर देह व्यापार करने वाले लोगों को बोगस ग्राहक ने पैसे दिए. मैच होने के बाद पुलिस ने अंदर कमरों में दबिश दी. कमरे के अंदर से 5 युवतियां और एक व्यक्ति मौके पर मिला. दो व्यक्ति बाहर काउंटर पर बैठकर पैसा लेते हुए मिले. तभी पुलिस ने दबिश देकर 5 युवतियों और 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी लोगों को कोतवाली थाने पर लाया गया.