बानसूर (अलवर).देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 10 लाख के ज्यादा हो गए हैं. कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैलने लगा है. वहीं अब तक इस बिमारी का कोई वेक्सीन नहीं बन पाया है. ऐसे में कोरोना से बचाव सबसे अधिक जरूरी है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की गई है. जिस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अलवर केक बानसूर में पुलिस ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली.
ये पढ़ें:अलवर: चारा लेने गई महिला से अश्लील हरकत, बचाने गए पति पर जानलेवा हमला
कोरोना महामारी बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर बानसूर पुलिस, क्यूआरटी टीम और आरऐसी के जवानों ने पैदल जागरूकता रैली निकाली.राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए पुलिस बल द्वारा यह जागरूक रैली निकाली गई. पुलिसकर्मियों ने लोगों को गाइडलाइन की जानकारी दी. साथ ही उनकी पालना के लिए भी अपील की.
ये पढ़ें:अलवर: कलेक्टर ने किया नौगांवा CHC का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रैली बानसूर कस्बे के ग्राम पंचायत से शुरू होकर मैन मार्केट होती हुई बानसूर थाना तक पहुंची. पुलिस के जवानों ने बानसूर की जनता से गाइडलाइन के पालना की अपील की. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए आग्रह किया. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुकने के लिए भी लोगों से समझाइश की. जिससे कि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके. वहीं गाइडलाइनों की पालना नहीं करने पर राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत जुर्माना और कार्रवाई की भी जानकारी दी.