बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे के सरकारी अस्पताल में बदमाश लादेन पर फायरिंग के बाद पुलिस पूछताछ में उसने कई राज उगले (Police interrogation with Laden) हैं. जिस पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. ये बात मंगलवार को भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कही.
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी नीमराणा कर रहे हैं. साथ ही पिछले 1 साल में बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए मिशन हंड्रेड के तहत पुलिस के द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार किया और जो अब बच गए हैं, उनकी गैंग को जल्दी खत्म कर दिया जाएगा. जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के वक्त थाना प्रभारी के द्वारा बदमाश पर फायरिंग करने के मामले में बताया कि यह जांच का विषय है कि बदमाश के हाथ में गोली लगी या नहीं. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.