राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रेशम फैक्ट्री के पास 3 दिन पहले मिले शव की हुई शिनाख्त, कराया पोस्टमार्टम - Alwar Hindi News

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशम फैक्ट्री पर 3 दिन पहले मिले शव का पुलिस ने शिनाख्त कर लिया. मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र नथुराम उम्र 45 साल निवासी गादुवास गांव शाहजहांपुर के रूप में हुई.

अलवर हिंदी न्यूज, Alwar news
अलवर के मिले शव की हुई शिनाख्त

By

Published : Mar 6, 2021, 10:56 PM IST

अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशम फैक्ट्री पर 3 दिन पहले शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद शव की शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं पाई. उसकी शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र नथुराम उम्र 45 साल निवासी गादुवास गांव शाहजहांपुर के रूप में हुई. शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई.

अलवर के मिले शव की हुई शिनाख्त

सूचना के बाद परिजन अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय पहुंचे, जहां संबंधित पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अलवर जिले के उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने बताया कि अभी 3 दिन पूर्व रेशम फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. उसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसकी मौके पर शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन उसके शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था.

यह भी पढ़ें.किसान आंदोलन: बहरोड़ से सटे हरियाणा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, वाहनों को किया गया डायवर्ट

उसके शव की शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र नत्थू राम निवासी गादुवास शाहजहांपुर के रूप में हुई है. मृतक राजेश करीब 3 साल से उद्योग नगर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था और वह शराब पीने का आदी हो गया था. उसके बाद वह प्लास्टिक बीनने का काम करने लग गया था. जिसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि परिजनों की किसी पर भी मारने का शक जाहिर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details