अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशम फैक्ट्री पर 3 दिन पहले शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद शव की शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं पाई. उसकी शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र नथुराम उम्र 45 साल निवासी गादुवास गांव शाहजहांपुर के रूप में हुई. शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई.
सूचना के बाद परिजन अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय पहुंचे, जहां संबंधित पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अलवर जिले के उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने बताया कि अभी 3 दिन पूर्व रेशम फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. उसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसकी मौके पर शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन उसके शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था.