राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते दो जने गिरफ्तार - betting on cricket match

अलवर में पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा लगा रहे थे...

अलवरः क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते दो जने गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2019, 6:06 PM IST

अलवर . एनईबी थाना पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 30 लाख का सट्टे के लेन-देन का हिसाब जब्त किया है. साथ ही सट्टा लगाने में काम आने वाली एलईडी लैपटॉप, 6 मोबाइल, दो केलकुलेटर और 1300 रुपए नगद बरामद किए हैं.

अलवरः क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते दो जने गिरफ्तार

एनईबी थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में क्रिकेट विश्व कप में खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस सूचना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस की टीम ने दबिश दी. पुलिस ने मोहित अग्रवाल और सुरेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. जो पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों के द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप लगाने की बात स्वीकार की है. पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details