राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात के तीन व्यापारियों को आठ बदमाशों ने बनाया बंधक, 5 लाख की डिमांड...पुलिस ने कराया मुक्त, एक बदमाश भी गिरफ्तार

वॉट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सस्ता स्क्रैप बेचने के बहाने गुजरात के तीन व्यापारियों को अलवर के किशनगढ़बास बुलाकर बदमाशों ने बंधक बना लिया. पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया.

पांच लाख फिरौती, व्यापारी बंधक , पुलिस ने मुक्त कराया,  गुजरात के व्यापारी बंधक ,five lakh ransom , merchant hostage, police freed, a crook arrested, alwar news
तीन व्यापारियों को बदमाशों से मुक्त कराया

By

Published : Sep 7, 2021, 8:22 PM IST

अलवर. पांच लाख रुपये की मांग को लेकर बंधक बनाए गए गुजरात के तीन व्यापारियों को पुलिस ने मुक्त कराया. पुलिस ने मौके से एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान 7 बदमाश मोके से फरार हो गए.

किशनगढ़बास थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में संयुक्त कार्रवाई के दौरान बंधक बनाए गये तीन व्यापारियों को मुक्त कराने के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने वॉट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सस्ता स्क्रैप बेचने के बहाने गुजरात के तीन व्यापारियों को किशनगढ़बास बुलाकर क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के जंगल में बंद पड़े एक मकान में बंधक बना लिया. आऱोपियों ने व्यापारियों से पांच लाख रुपये खाते मे डलवाने की मांग की.

पढ़ें:लॉकर से 8.75 लाख रुपए लेकर फरार हुई नौकरानी, मामला दर्ज

थाना एएसआई शिवदयाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) को मुखबिर से मामले की सूचना मिली जिसके बाद संयुक्त टीम की ओर से तत्वरित कार्रवाई की गई. ग्राम इस्माइलपुर के मकान पर दबिश देकर बंधक तीनों व्यापारियों को मुक्त कराया और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

कार्रवाई के दौरान 7 बदमाश पुलिस टीम को चकमा देकर मोके से फरार हो गए. पुलिस टीम ने मौके से भिवाड़ी के नंबर की ब्रीजा कार को कब्जे में लिया है. तीनो बंधक व्यापारी गुजरात के कामरेज जिला सूरत के निवासी हैं. पकड़ा गया बदमाश सूबेदीन उर्फ समी खां निवासी रूपडाका थाना उठावाड़ पलवल हरियाणा का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details