राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार गौ तस्कर फरार, 21 गौवंश बरामद - alwar news

अलवर के रामगढ़ थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान गौ तस्करों के वाहन ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को वाहन से 21 गोवंश मिले.

alwar news, rajasthan news, अलवर में गौ तस्करी, रामगढ़ थाना पुलिस, अलवर में गोवंश मुक्त
21 गोवंश को कराया मुक्त

By

Published : Feb 21, 2020, 11:02 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने गौ तस्करों के वाहन को रोकना चाहा, तो गौ तस्करों के वाहन ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. सेन्थली मार्ग स्थित बिलासपुर फाटक पर गौ तस्करों के इस दुस्साहस से पुलिसकर्मी सकते में आ गए है. वहीं पुलिस ने एक मोबाइल बरामद करते हुए गोवंश की तस्करी के साथ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने तस्करों से 21 गोवंश को कराया मुक्त

रामगढ़ थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गोवंश से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी रैणी की तरफ से आ रही है. जिस पर गस्ती इंचार्ज कमाल दीन मय जाप्ता बिलासपुर फाटक पर पहुंचा. उसी समय गौ तस्करों की कंट्रा आती दिखाई दी. पुलिस जाब्ता केन्ट्रा गाड़ी को रोक पाता उससे पहले ही गौ तस्करों ने पुलिस की जीप को टक्कर मारते हुए पुलिसकर्मियों को जान से मारने का प्रयास करते हुए भागना चाहा. लेकिन टक्कर से कैंट्रा वाहन का बंपर पुलिस वाहन में फस गया. इस बीच गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से खेतों की तरफ भाग गए.

पढ़ेंःप्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना

मौके पर मौजूद जाब्ते ने जीप में फंसे चालक बाबूलाल को निकालते हुए कंट्रा वाहन से त्रिपाल हटाया तो उसमें 21 गोवंश बरामद हुए. जिसमें से 2 गोवंश मृत और शेष 19 गोवंश बुरी तरह घायल अवस्था में मिले. पुलिस ने बताया कि गौ तस्करों सभी गोवंशों को रस्सियों से जकड़ कर भरा हुआ था. मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराते हुए शेष गोवंश को सुधासागर गौशाला भेजा गया.

पुलिस ने वाहन से गौ तस्करों का एक मोबाइल बरामद करते हुए गोवंश की तस्करी के साथ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. थाना अधिकारी ने बताया कि जांच में गो वंशो से भरी आईसर केंटरा का रजिस्ट्रेशन शेर मोहम्मद पुत्र इब्राहिम जाती मेव निवासी बदरपुर जिला नूह मेवात के नाम से है. वहीं पुलिस वाहन में मिले मोबाइल के आधार पर गौ तस्करों की पहचान में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details