राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस ने एसपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च

अलवर में धारा 144 लागू होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में एसपी की अगुवाई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च किया.

Police flag march in boarder area of Alwar
अलवर में धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस ने एसपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च

By

Published : Aug 2, 2023, 9:01 PM IST

अलवर.हरियाणा के नूंह में जल अभिषेक शोभायात्रा पर पथराव एवं दंगों के बाद अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन के आदेशानुसार जिले के हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी. रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लगने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने शाम को रामगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय पुलिस एवं आरएसी की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया.

एडिशनल एसपी शंकरलाल मीणा की अगुवाई में आरपीएस दिलीप, सीआई सुरेंद्र कुमार, एसएचओ बगड़ तिराया बृजेश तंवर, एसएचओ नौगावां नेकीराम चौधरी एवं आरएसी की एक बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया. कस्बे में फ्लैग मार्च के बाद गांव मिलकपुर, अलावडा, चौमा, शेरपुर एवं नौगावां कस्बे में भी देर सायं तक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आमजन को संपूर्ण सुरक्षा का संदेश दिया. भारी संख्या में पुलिस फ्लैग मार्च को देख रामगढ़ कस्बे के लोगों में मचा हड़कंप.

पढ़ें:Nuh violence: अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

कल जिला कलेक्टर ने मिटिंग के बाद जिले के 10 उपखंड क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र जिनमें रामगढ़, गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास व कोटकासिम क्षेत्रों में धारा 144 को 10 अगस्त तक लागू किया गया. एएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पूर्णत शांति कायम है. क्षेत्र के व्यापारी से लेकर सभी वर्ग के लोग पूरे संयम से अपने-अपने कार्यों में व्यस्त है. वहीं हमारी पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद होकर सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. हमने शांति समिति के लोगों से भी सतत संपर्क बनाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details