अलवर.हरियाणा के नूंह में जल अभिषेक शोभायात्रा पर पथराव एवं दंगों के बाद अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन के आदेशानुसार जिले के हरियाणा बॉर्डर के सीमावर्ती उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी. रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लगने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने शाम को रामगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय पुलिस एवं आरएसी की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया.
एडिशनल एसपी शंकरलाल मीणा की अगुवाई में आरपीएस दिलीप, सीआई सुरेंद्र कुमार, एसएचओ बगड़ तिराया बृजेश तंवर, एसएचओ नौगावां नेकीराम चौधरी एवं आरएसी की एक बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया. कस्बे में फ्लैग मार्च के बाद गांव मिलकपुर, अलावडा, चौमा, शेरपुर एवं नौगावां कस्बे में भी देर सायं तक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आमजन को संपूर्ण सुरक्षा का संदेश दिया. भारी संख्या में पुलिस फ्लैग मार्च को देख रामगढ़ कस्बे के लोगों में मचा हड़कंप.