बहरोड़ (अलवर).जिले में अवैध देह व्यापार और वैश्यावृति का धंधा बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नीमराणा के होटलों में 4 युवकों और 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनसे इस धंधे मे लिप्त दूसरे गिरोहों का खुलासा होने की संभावना है.
नीमराना पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध देह व्यापार चलाने की शिकायत मिल रही थी. क्षेत्र के हाइवे पर होटलों में ऑन डिमांड लड़कियों को सप्लाई करने का धंधा चलाया जा रहा था. जिस पर उन्होंने सिपाहियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई. उनके कार्यालय के दो लोगों को बोगस ग्राहक बनाकर लड़कियों की डिमांड की गई. जिस पर जिनकी शिकायत मिल रही थी, उनसे एक दलाल ने लड़कियां देने की बात कही. दलाल इलाके के एक होटल में लड़की लाने के लिए तैयार हो गए.