राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार - Sex racket in neemrana

अलवर के नीमराना में डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए अवैध देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने वैश्यावृति में संलिप्त 2 लड़कियों के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे कि क्षेत्र में ऐसे अन्य लोगों की जानकारी मिल सके.

नीमराना में सेक्स रैकेट, सेक्स रैकेट का खुलासा, Sex racket revealed
देह व्यापार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 4:53 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले में अवैध देह व्यापार और वैश्यावृति का धंधा बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नीमराणा के होटलों में 4 युवकों और 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनसे इस धंधे मे लिप्त दूसरे गिरोहों का खुलासा होने की संभावना है.

देह व्यापार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

नीमराना पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध देह व्यापार चलाने की शिकायत मिल रही थी. क्षेत्र के हाइवे पर होटलों में ऑन डिमांड लड़कियों को सप्लाई करने का धंधा चलाया जा रहा था. जिस पर उन्होंने सिपाहियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई. उनके कार्यालय के दो लोगों को बोगस ग्राहक बनाकर लड़कियों की डिमांड की गई. जिस पर जिनकी शिकायत मिल रही थी, उनसे एक दलाल ने लड़कियां देने की बात कही. दलाल इलाके के एक होटल में लड़की लाने के लिए तैयार हो गए.

दलाल अपने साथी के साथ दो लड़कियों पुलिस के बताए होटल में पहुंचा. जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ दलालों से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने एक स्थान की जानकारी दी. पुलिस ने वहां से भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों ने कबूला है कि वो इस मामले में संलिप्त है. पुलिस का मानना है कि इनसे क्षेत्र में अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें:रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस

गौरतलब है कि पिछले साल भी इन्हीं में से एक स्थान पर पुलिस ने छापा मारकर 6 लड़कियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था. क्षेत्र में बहरोड़, नीमराना और शाहजहांपुर में दिल्ली, हरियाणा बंगाल, असम से लड़कियां लाई जाती है. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details