राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - ढुंढाडिया गांव

अलवर के बहरोड़ उपखण्ड के ढुंढाडिया गांव में 2 अगस्त को ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए मृतक जसवंत की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

rajasthan news
प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने की अपने पति की हत्या

By

Published : Aug 31, 2020, 11:55 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ उपखण्ड के ढुंढाडिया गांव में 2 अगस्त को हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक जसवंत की पत्नी और उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने की अपने पति की हत्या

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि 2 अगस्त को घनश्याम नाम के युवक ने मामला दर्ज कराया कि उसके पिता की हत्या कर दी है. जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर और उसकी पत्नी प्रेमदेवी के मोबाइल की सीडीआर ली. जिसमें सामने आया कि मृतक की पत्नी किसी लड़के से मोबाइल पर लंबी लम्बी बात करती है. जिस पर मृतक की पत्नी के प्रेमी मिंटू गुर्जर और पत्नी को पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई.

पढ़ें-अलवर में SMS के जरिए मोबाइल मिल रही कोरोना रिपोर्ट, मरीज और उसके परिजनों को मिली राहत

जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक जसवंत की पत्नी और प्रेमी के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस पर दोनों ने प्लानिंग के तहत जसवंत को शराब पिलाकर उसका तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक जसवंत सिंह के गले मे रस्सी डालकर पंखे से लटका दिया ताकि आत्महत्या का मामला सामने आए. पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनको मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details