अलवर. नीमराणा पुलिस ने मंगलवार को 4 दिन पहले ज्वेलर्स शोरूम में हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी वारदात के बाद हरियाणा होते हुए हरिद्वार उत्तराखंड पहुंच गए थे. नीमराना एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि 3 फरवरी की शाम को 8 बजे के करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने नीमराणा कस्बे में ज्वेलरी की दुकान लूट की घटना को अंजाम दिया था.
एडिशनल एसपी जगराम मीणा बताया कि ये बदमाश हथियारों की नोक पर सोने-चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए थे. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर टीम गठित करते हुए बदमाशों पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पुलिस को बदमाशों की लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार में पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. उन्होंने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड आरोपी दुकानदार संदीप जाट अभी फरार चल रहा है. वहीं, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले बदमाशों ने रेकी की थी. उसके बाद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.