भिवाड़ी(अलवर). जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाने के सामने करीब 24 से अधिक वकील धरने पर बैठ गए. वकीलों का आरोप है कि लूटपाट और हाथापाई की घटना के बाद भी पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. समय पर कार्रवाई नहीं होने से वो नाराज है.
नहीं किया मामला दर्ज तो वकील बैठे धरने पर वकीलों का कहना है कि गुरुवार को उनके साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट व हाथापाई की घटना को अंजाम दिया जिनमें से वकील ने एक आरोपी की पहचान भी बताई और नामजद मुकदमा दर्ज कराए जाने की एप्लीकेशन भी दी लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. वहीं समय पर सही कार्रवाई नहीं होने से नाराज वकील देर रात फूलबाग थाने के सामने धरने पर बैठ गए.
पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO
पीड़ित वकील मिथुन सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी की सर्विस कराने गया था जहां पर कुछ लोग आए और जबरन उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की व उनकी जेब में रखी हुई नकदी को छीनकर फरार हो गए. जिसको लेकर वो थाने पहुंचे थे. उचित कार्रवाई नहीं होने से वकीलो का तबका नाराज हो गया और थाने के सामने धरने पर बैठ गया.
बहरहाल अभी तक सभी वकील धरने पर बैठे हुए हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में इधर-उधर दौड़ रही है. लेकिन वकील कार्रवाई पूर्ण होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह रहेगा कि कानून के इन दो पक्षों में से आखिर कौन सा पक्ष जीत हासिल कर पाता है.