बहरोड. गैंगस्टर पपला को कोर्ट में पेश नहीं करने पर बहरोड़ एडीजे कोर्ट ने नाराजगी जताई है. वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर पपला को अदालत में नहीं लाने की बात कोर्ट में कही. ADJ Court ने कहा कि 11 अक्टूबर को हर हाल में पपला को पेश करें. 5 सितंबर 2019 की रात को बहरोड़ पुलिस ने पपला को करीब 32 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, अगली सुबह यानी 6 सितंबर को गैंगस्टर पपला के साथियों ने पुलिस थाने पर फायरिंग कर पपला को छुड़ा ले गए थे. डेढ़ साल बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर से विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया था. इस पूरे प्रकरण में 33 बदमाशों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें 32 के आरोप कोर्ट के द्वारा तय किए जा चुके हैं.