बहरोड़ (अलवर). दीवाली आते ही अवैध रूप से फटाखों की बिक्री ओर जमाखोरी शुरू हो जाती है. ऐसे में अलवरजिले के बहरोड़ में पुलिस ने फटाखों के अवैध गोदाम पर छापा मारा है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में फटाखे और आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने वहां आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया.
बता दें कि सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना के बाद बहरोड़ पुलिस की टीम ने डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ओर एसएचओ विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बहरोड़ के श्यामनगर कॉलोनी में दबिश दी गई. दीपावली के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के मकान में बने अवैध पटाखे के गोदाम पर छापामारी की है. आरोपियों ने घर में अवैध गोदाम बना कर पटाखे स्टाक किया हुआ था. जिस पर पुलिस सभी पटाखों के बॉक्स को शील कर माल को जब्त कर लिया.
ये पढ़ें:अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत
आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार
बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3 मोबाइल, 3 बाइक, एक 4 पहिया गाड़ी और तीन लाख रुपए जब्त किए गए हैं. वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.
आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि क्षेत्र में मैच पर सट्टा लगाने की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. ऐसे में सोमवार को भी मुखबिर की सूचना मिलने पर बहरोड़ के बर्डोद में कार्रवाई ती गई है. कार्रवाई में धर्मा पहलवान बर्डोद और उसके साथी को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. जिनसे मोके पर 3 बाइक, 3मोबाइल, गाड़ी और एक टीवी सहित 3 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. साथ ही दोनों पकड़े गए सट्टे बाजों से अन्य लोगो के खिलाफ सूचना लगी है.
ये पढ़ें:जयपुर: पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 15 स्मार्ट फोन बरामद
बता दें कि क्षेत्र में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के सटोरिए आकर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हैं. जिनके खिलाफ चार दिन पहले नींमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने शाहजहांपुर के जोनायचा खुर्द गांव में कार्यवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.