बहरोड़ (अलवर).गैंगस्टरविक्रम उर्फ पपला को बहरोड़ हवालात से फरार हुए एक महीने का वक्त हो गया है. लेकिन राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रेदश, दिल्ली की पुलिस अब तक विक्रम उर्फ पपला को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि 6 सितंबर की सुबह 3 बजे पपला को 32 लाख 90 हजार की राशि के साथ एक स्कोर्पियो गाड़ी में पकड़ा था. लेकिन उसी दिन सुबह नौ बजे के करीब विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हवालात से पपला को फरार कर ले गए थे.
एक महीने बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर विक्रम उर्फ पपला पढ़ेंः अलवर में युवक को पहले फेसबुक पर दी थी धमकी, फिर कर दी थी फायरिंग, अब पकड़े गए तीनों आरोपी
हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला को बहरोड़ थाने में फायरिंग कर फरार कराने के मामले में डीजीपी की तरफ से तत्कालीन थाना सुगनसिंह सहित दो हैड कांस्टेबलों को निलंबित और दो हैड कांस्टेबल विजयपाल और रामावतार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. साथ ही पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था. पपला फरारी मामले की जांच एसओजी और एटीएस को दी गई. जिसमें एसओजी ने अब तक 22 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.पपला फरारी कांड में एसओजी ने अब तक कुल 22 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः Live Report : अलवर के सामान्य अस्पताल की लैब में यूरिन जांच करता मिला सफाई कर्मी
जिनमें से 11 इनामी बदमाश शामिल है. जबकि इस मामले में अभी पपला ओर उसके 4-5 साथियों की तलाश जारी है. एसओजी ने बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र और हमले में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू, हरियाणा निवासी चंद्रपाल, प्रशांत, आकाश यादव, दिनेश कुमार, दीक्षांत गुर्जर, राहुल, अशोक गुर्जर उर्फ मेजर,अशोक गुर्जर, बल्लू उर्फ बलवान, सोमदत्त नाम और भूपेन्द्र को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.