बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ उपखंड के मांडण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कुख्यात बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद किए है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.
बता दें कि मांड़न थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ पर कार्रवाई करते हुए बदमाश रणजीत गुर्जर निवासी दादाला जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है.